महाराजगंज, जून 27 -- घुघली, हिन्दुस्तान संवाद। घुघली क्षेत्र के कई गांवों में तेंदुए की आमद से ग्रामीण भय और दहशत के साये में जीने को मजबूर हैं। कभी खेत, कभी बाग, तो कभी आबादी वाले इलाके में तेंदुए को दो शावकों के साथ देखे जाने की खबरें लगातार सामने आ रही हैं। बुधवार रात को एक बार फिर तेंदुए ने हमला करते हुए पड़ियार गांव में दो बकरियों और एक पालतू कुत्ते को अपना शिकार बना लिया। यह घटना रात करीब 11 बजे की है, जब खजांची नामक ग्रामीण के घर के पास बंधे जानवरों पर तेंदुआ टूट पड़ा। ग्रामीणों के अनुसार कुत्ते के भौंकने से तेंदुआ आक्रामक हो गया, लेकिन शोरगुल बढ़ते ही वह अपने शावकों को लेकर मौके से भाग निकला। इससे पहले भी तेंदुए को खानपुर, मेदनीपुर और बांसपार ढेकही जैसे इलाकों में देखा जा चुका है। ग्रामीणों के मुताबिक शुरुआत में यह तेंदुआ अकेला दे...