शाहजहांपुर, अप्रैल 21 -- खुटार,संवाददाता। गांव रजमना की ओर दो शावकों के साथ बाघिन घूमने की सूचना पर वन विभाग को दी। गांव रजमना प्रधान पति अधीर शुक्ला ने बताया कि रजमना से ढकना मार्ग पर गांव के संतोष त्रिवेदी का खेत है। खेत में गन्ने की फसल कर रखी है। रविवार को गांव के कुछ श्रमिक खेत में गन्ने की गुड़ाई करने गए थे। जहां खेत में बाघिन के पगमार्क मिले। सूचना के बाद अधीर शुक्ला अन्य लोगों के साथ खेत पर पहुंचे। अधीर शुक्ला ने बताया कि संतोष त्रिवेदी के खेत से निकलकर गांव ढकना में उनके मक्का खेत में शावकों के साथ बाघिन के पगमार्क मिले है, जो आसपास खेतों में छिपी बैठी हुई है। उनका कहना है कि, कुछ दिन पूर्व गांव रजमना निवासी विनय कंबाइन से गेंहू की कटाई करने गांव इटौआ गए थे। जहां खेत में बाघिन को शावकों के साथ घूमते देखा था। रविवार को खेत में पगमा...