नई दिल्ली, दिसम्बर 22 -- उत्तराखंड में दो शादियों से भाजपा से निकाले गए पूर्व विधायक सुरेश राठौर एक बार फिर चर्चा में हैं। उनकी दूसरी पत्नी और अभिनेत्री उर्मिला सनावर ने गंभीर और सनसनीखेज आरोप लगाकर राजनीति में भूचाल ला दिया है। उनकी बातचीत का एक कथित ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। इसे लेकर कई तरह के दावे किए जा रहे हैं। दोनों बातचीत में एक बड़े नेता से जुड़े आपत्तिजनक ऑडियो-वीडियो का जिक्र कर रहे हैं। उर्मिला ने कैमरे पर आकर राठौर पर गंभीर आरोप भी लगाए। आरोप लगाया कि राठौर के कई महिलाओं से संबंध हैं। हरिद्वार में भाजपा के पूर्व विधायक सुरेश राठौर एक बार फिर मुश्किल में हैं। दूसरी शादी को लेकर इसी साल जून महीने में भाजपा उन्हें 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर चुकी है। वे एक बार फिर चर्चा में हैं। सोशल मीडिया पर वायरल एक मिनट 31 सेकंड ...