नई दिल्ली, अगस्त 5 -- जब भी 90 के दशक के विलेन की बात आती है तो एक चेहरा सबसे पहले याद आता है। लोग उन्हें "केसरिया विलायती", "टायसन" जैसे अनेक नामों से जानते हैं। उनकी डरावनी हंसी, खूंखार निगाहें और डायलॉग आज भी लोगों की जुबान पर रहते हैं। लेकिन उनकी निजी जिंदगी के बारे में कम ही लोग जानते हैं। आज हम आपको उनकी पत्नी और बेटे के बारे में बताने जा रहे हैं।पहली शादी हम बॉलीवुड के बैडमैन गुलशन ग्रोवर की बात कर रहे हैं। उन्होंने 1998 में फिलोमिना से शादी की। फिलोमिना एक फैशन डिजाइनर थीं और लाइमलाइट से दूर रहना पसंद करती थीं। शादी के बाद उनके बेटे संजय ग्रोवर का जन्म हुआ। शुरुआत में सब कुछ ठीक था, लेकिन धीरे-धीरे रिश्ते में दरार आने लगी। मात्र 3 साल बाद दोनों का तलाक हो गया और कोर्ट ने संजय की कस्टडी गुलशन को दे दी।दूसरी शादी तलाक के तुरंत बाद ग...