कानपुर, नवम्बर 24 -- अकबरपुर पुलिस ने चेकिंग के दौरान सोमवार को नरिहा-निबौली मार्ग पर कन्नौज जिले के वाहन चोर गिरोह के दो सदस्यों को दबोच लिया, जबकि उनके दो साथी चकमा देकर निकल भागने में कामयाब रहे। पुलिस ने इनके कब्जे से चोरी की एक बाइक, एक तमंचा, दो कारतूस व चार सौ रुपये बरामद करने का दावा किया। इनके खिलाफ चोरी की बाइक बरामद होने व शस्त्र अधिनियम की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर चालान कर दिया। इसके साथ ही मौके से फरार उनके साथियों की तलाश में छापेमारी शुरू की है। एसपी के निर्देश पर चलाए जा रहे चेकिंग अभियान के क्रम में अकबरपुर कोतवाल हरमीत सिंह सोमवार को अधीनस्थ पुलिस कर्मियों के साथ नरिहा के पास चेकिंग कर रहे थे। इसी बीच दो बाइक से निबौली-नरिहा मार्ग पर आ रहे चार युवक पुलिस चेकिंग देखकर मुड़कर भागने लगे। इस पर पुलिस कर्मियों ने घेराबंदी कर ...