प्रयागराज, दिसम्बर 18 -- अपर पुलिस आयुक्त न्यायालय की ओर से गुरुवार को दो शातिर बदमाशों को छह माह के लिए जिला बदर का आदेश पारित किया गया है। इस साल अब तक कुल 22 अपराधियों को जिला बदर किया जा चुका है। पुलिस के अनुसार, मूलरूप से गोंडा जिले का शिवम सिंह प्रयागराज के मम्फोर्डगंज में रहता है। उस पर शस्त्र के साथ बलवा, मारपीट, जान से मारने की धमकी, हत्या का प्रयास, धारा 144 सीआरपीसी का उल्लंघन, लोकसेवक के कार्यों में बाधा डालने जैसे मामले दर्ज हैं। वहीं, धीरज कुमार उर्फ प्रद्युम्न भारतीया निवासी उस्तापुर महमूदाबाद झूंसी पर लूट, अवैध शस्त्र रखने, चोरी व डकैती की एफआईआर दर्ज हैं। कई बार नोटिस तामील होने के बाद भी दोनों न तो स्वयं और न ही अधिवक्ता के माध्यम से उपस्थित हुए थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रक...