कन्नौज, अप्रैल 5 -- कन्नौज। जिले में गांजे की तस्करी करने वाले दो शातिर तस्करों को एसओजी पुलिस ने छापामारी कर दबोच लिया। उनके पास से 9 किलो 500 ग्राम गांजा व 42000 रुपए की नगदी भी बरामद की है। पूछताछ के बाद पुलिस ने उन्हें जेल भेज दिया है। मादक पदार्थों की तस्करी पर शिकंजा कसने के लिए शुक्रवार को एसओजी प्रभारी कमल भाटी सहित शहर कोतवाल कपिल दुबे की टीम ने सदर कोतवाली क्षेत्र के गांव गंगधरापुर निवासी सतीश चंद्र दुबे पुत्र विश्वनाथ दुबे के घर पर छापामारी कर दी। इस दौरान शातिर गांजा तस्कर कृपा शंकर पुत्र छोटेलाल निवासी ग्राम बहुतेरा थाना माधवगंज जिला हरदोई सहित सतीश चंद्र को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपितों के पास से पुलिस में 9 किलो 500 ग्राम गांजा सहित 42000 रुपए की नगदी भी बरामद की है। पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ के बाद पुलिस ने उन्हें ...