देवरिया, दिसम्बर 23 -- देवरिया, निज संवाददाता। महुआडीह चौराहे पर हुई दो चोरी की घटनाओं का पुलिस ने सोमवार को पर्दाफाश कर दिया। पुलिस ने दो शातिर को तमंचा व चोरी के सामानों के साथ गिरफ्तार किया। पूछताछ के बाद पुलिस ने दोनों को न्यायालय में पेश किया, जहां से दोनों को जेल भेज दिया गया। महुआडीह चौराहे पर थाने से कुछ ही दूरी पर स्थित दो दुकानों को 17 दिसंबर की रात चोरों ने निशाना बना दिया। नकदी समेत लाखों का सामान चोर उठा ले गए। इस मामले में केस दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस को मुखबिर ने सूचना दिया कि चोरी की घटना को अंजाम देने वाले दो शातिर चोर रामपुर दूबे धूस के पास है। सूचना के बाद पुलिस सक्रिय हो गई और मौके पर पहुंच गई। दो चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया। इनके पास से अंगूठी, माला, मंगलसूत्र, चूड़ी, अंगूटी, 497 रुपये नकद, एक कट्टा व कारतूस भी...