हरदोई, मई 6 -- हरपालपुर। हरपालपुर कोतवाली पुलिस ने दो चोरों को पकड़ा है। इनके कब्जे से चोरी व टप्पेबाजी की घटना में प्रयुक्त बाइक और नगदी बरामद हुई। धर्मपुर मड़ैया गांव निवासी भूतपूर्व सैनिक राजेंद्र सिंह यादव शनिवार को अपने घर से बाइक से हरपालपुर स्थित खाद की दुकान जा रहे थे। अजतुपुर गांव के पास टप्पेबाज लिफ्ट लेकर बाइक पर बैठ गया। थोड़ी दूरी पर मलौथा गांव के पास उतर गया। तभी चोर ने जेब से 42 हजार पार कर दिये थे। पुलिस ने जांच के बाद सवायजपुर कस्बा निवासी नीरज तथा फर्रुखाबाद के तकीपुर थाना मोहम्मदाबाद निवासी सनी को गिरफ्तार किया। इनके पास से 34,300 नकद और बाइक बरामद हुई है। पुलिस ने बताया दोनों शातिर चोरों के खिलाफ हरपालपुर, पाली तथा सांडी थाना क्षेत्र में आधा दर्जन मुकदमे दर्ज हैं। इन्हीं दोनों ने 21 अप्रैल को हरपालपुर कस्बे में ई रिक्शा ...