बाराबंकी, मई 28 -- मसौली। जिले में अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे सघन अभियान के तहत स्थानीय पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस टीम ने दो शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की बाइक, अवैध देशी तमंचा और चाकू बरामद किया है। मसौली पुलिस ने बुधवार को डुबकी मोड़, सादामऊ के पास चेकिंग के दौरान दो संदिग्ध व्यक्तियों को पकड़ा। पूछताछ में उनकी पहचान मोहम्मद सालिम पुत्र मोहम्मद सुलेमान व मोहम्मद जासिम पुत्र मोहम्मद वसीम, दोनों निवासी शहावपुर, थाना मसौली, जनपद बाराबंकी के रूप में हुई। पुलिस ने इनके कब्जे से एक चोरी की बाइक तमंचा, कारतूस व चाकू बरामद किया है। पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया कि उन्होंने यह बाइक करीब 20 दिन पहले बाराबंकी शहर से चोरी की थी। थाना मसौली में तीन मुकदमे पंजीकृत किए गए है। थाना मसौली पुलिस द्वारा ...