हापुड़, जुलाई 18 -- हापुड़ संवाददाता। बाबूगढ़ पुलिस ने दो शातिर चोरों को गिरफ्तार कर दो चोरी की वारदातों का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चोरी किया गया कटर, बैल्डिंग मशीन और नलकूप के स्टार्टर व पत्ती बरामद की है। थाना प्रभारी महेंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस टीम ने हविसपुर विगास रेलवे पटरी के पास से ग्राम विगास निवासी विक्की और अरुण को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि आरोपियों ने दो स्थानों पर चोरी की वारदात को अंजाम दियाथा। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से कटर, बैल्डिंग मशीन और नलकूप के स्टार्टर व पत्ती बरामद की है। उन्होंने बताया कि आरोपी शातिर अपराधी हैं उनके खिलाफ आधा दर्जन से अधिक मुकदमें दर्ज हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...