फिरोजाबाद, जून 23 -- थाना रसूलपुर पुलिस ने दो शातिर चोरों को पुलिस मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया। पुलिस मुठभेड में दोनों अभियुक्तों के पैर में गोली लगी है। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया। उनके पास से पुलिस ने असलाह व नगदी बरामद की। पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़ बरकतपुर रेलवे अण्डरपास पुल के पास हुई। वह किसी अन्य घटना को अंजाम देने की फिराक में थे। सूचना पर प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमारर पुलिस बल के साथ चेकिंग अभियान शुरू कर दिया। चेकिंग में पुलिस टीम को बाइक पर सवार 2 संदिग्ध व्यक्ति आते हुए दिखाई दिए। रुकने का इशारा किया। अभियुक्तों ने पुलिस टीम के पर जान से मारने की नीयत से फायर कर दिया। अभियुक्तों के नाम अर्जुन उर्फ घोडा पुत्र मुन्ना तथा दीपक उर्फ गुल्ला पुत्र अरविन्द उर्फ राजवीर निवासी विष्णुपुरा थाना बाह आगरा बताए हैं।

हिंदी हिन्दुस्...