बाराबंकी, फरवरी 16 -- रामसनेहीघाट। पुलिस ने गैंग बनाकर चोरी करने वाले अंतर्जनपदीय गैंग लीडर सहित दो लोगों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू की है। कोतवाल ओमप्रकाश तिवारी की तहरीर पर कई चोरियों में नामजद चतुरबेहड थाना महमूदाबाद जिला सीतापुर निवासी गैंग लीडर सुनील के खिलाफ गैंगेस्टर का मुकदमा दर्ज किया गया। इसके साथ ही उसके गैंग के सक्रिय साथी कुलदीप पर भी गैंगस्टर लगाया गया। कोतवाल के मुताबिक सुनील गैंग बनाकर चोरियां करता था। इसके आतंक के चलते आमजन में दहशत फैल गई थी। श्री तिवारी ने जिलाधिकारी से अनुमति लेकर इन दोनों लोगों के विरुद्ध गैंगस्टर के तहत कार्रवाई शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...