बिल्ल्होर, दिसम्बर 5 -- दो शातिर गुंडा और नौ मिनी गुंडा एक्ट में पाबंद बिल्हौर,संवाददाता। एसीपी बिल्हौर मंजय सिंह के निर्देश पर सर्किल के बिल्हौर, चौबेपुर, शिवराजपुर, अरौल और ककवन थाने के शातिरों और सक्रिय अपराधियों पर पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है। इंस्पेक्टर बिल्हौर अशोक कुमार सरोज के मुताबिक शातिर और सक्रिय अपराधियों की सूची तैयार कर कार्रवाई शुरू की गई है। पूरा गांव के शातिर प्रखर दुबे और कस्बा दिलावरगंज मोहल्ले के अरविंद गौतम पर गुंडा एक्ट और चंद्रपुरा गांव के हीरालाल, सिहुरादाराशिकोह गांव के राजा उर्फ राजा सिंह, मकरंदनिवादा गांव के मनोज कुमार, निबौरी गांव के लाखन, गुलामअलीपुरवा गांव के वेदराम, बीबीपुर गांव के नितिन, पूरा के ताराशंकर और रहीमपुर करीमपुर गांव के दुर्विजय सिंह के खिलाफ मिनी गुंडा एक्ट की कार्रवाई कर पाबंद किया गया है।...