मैनपुरी, दिसम्बर 4 -- मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने दो शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से दो तमंचे और कारतूस भी बरामद किए गए। आर्म्स एक्ट में मुकदमा दर्ज करने के बाद गुरुवार को दोनों को जेल भेजा गया है। पकड़े गए दोनों आरोपियों का लंबा आपराधिक इतिहास है। करहल थाना प्रभारी महाराज सिंह भाटी ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने थाना क्षेत्र के ग्राम कैरावली निवासी 22 वर्षीय लवकुश पुत्र आदेश कुमार और ऋषभ उर्फ कन्हैया पुत्र चंद्रप्रकाश को गिरफ्तार किया गया। तलाशी में उनके पास से दो तमंचे और कारतूस बरामद किए गए। लव कुश के खिलाफ जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्र में नौ आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। वहीं ऋषभ के खिलाफ विभिन्न थाना क्षेत्र में 15 आपराधिक मुकदमे दर्ज पाए गए हैं। दोनों शातिर अपराधी हैं और मिलकर आपराधिक घटनाओं को अंजाम देते हैं।...