फतेहपुर, जनवरी 31 -- जहानाबाद,संवाददाता। क्षेत्र में लंबे समय से सक्रिय बाइक चोरों को पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार हुए दोनों शातिरों के पास पुलिस ने चोरी की छह बाइकें बरामद की हैं। दोनों को पुलिस ने जेल भेजने की कार्रवाई की है। हालांकि गैंग के दो शातिर फिलहाल पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं। थाना प्रभारी निरीक्षक अमित सिंह ने बताया कि पुलिस टीम के साथ कस्बे के साढ मार्ग बॉर्डर में वाहन चेकिंग कर रहे थे। तभी साढ की ओर से आ रहे दो बाइक सवारों को रोकने का प्रयास किया। भागने का प्रयास किया तो पुलिस ने घेराबंदी कर दोनों को हिरासत में ले लिया पूछताछ के दौरान पकड़े गये युवकों ने बाइक चोरी की बात कबूली। पुलिस ने अलग-अलग स्थानों से चोरी की बाइकें बरामद की। पकड़े गए युवक पार्थ उत्तम निवासी जाफरपुर सिठर्रा, जय उर्फ कल्लू पांडे निवासी घनश्...