भागलपुर, जुलाई 10 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता जिले के दो शहरी पीएचसी को एनक्यूएएस (राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक) के राष्ट्रीय असेसमेंट की प्रक्रिया में शामिल होंगे। सिविल सर्जन डॉ. अशोक प्रसाद ने अपने जारी पत्र में कहा है कि शहरी पीएचसी मोहद्दीनगर व शहरी पीएचसी रेकाबगंज का एनक्यूएएस के मानकों पर राज्य स्तर पर पहले ही न केवल मूल्यांकन हो चुका है, बल्कि दोनों इस जांच में पास भी हो चुके हैं। ऐसे में इन दोनों शहरी पीएचसी को राष्ट्रीय स्तर के मानक पर खरा उतारने के लिए दोनों को जरूरी संसाधनों से लैस करना होगा। इसके लिए दो इंटरनल असेसमेंट टीम का गठन किया जाता है। इसमें से डॉ. रेखा भारती वाली पहली टीम यूपीएचसी मोहद्दीनगर व शहरी पीएचसी के सलाहकार दयानंद मिश्रा व पीएसआई के नवीन राय वाली दूसरी टीम शहरी पीएचसी रेकाबगंज का इंटरनल असेसमेंट करेगी और ग...