लखीसराय, नवम्बर 6 -- लखीसराय, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि । विधानसभा चुनाव के पूर्व संध्या बुधवार को नशा मुक्ति अभियान के तहत उत्पाद पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अलग-अलग थाना क्षेत्र से दो शराब तस्कर व 20 शराबी को गिरफ्तार किया है। इस दौरान देसी शराब के साथ तस्करी में प्रयुक्त बाइक भी जब्त किया। उत्पाद इंस्पेक्टर निर्मल कुमार ने बताया कि टाउन थाना क्षेत्र के बड़ी दरगाह से स्थानीय निवासी स्व सीताराम चौधरी के पुत्र गौतम चौधरी को दो लीटर एवं विद्यापीठ चौक से किऊल थाना क्षेत्र के मोहनपुर गांव निवासी नरेश यादव के पुत्र सुजीत कुमार को बाइक समेत 10 लीटर अवैध देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया। जबकि अलग-अलग थाना क्षेत्र से पुचो मांझी के पुत्र नाथो मांझी, विपिन सिंह के पुत्र प्रिंस कुमार, हरिचरण प्रसाद सिंह के पुत्र दीपेंद्र कुमार उर्फ बिपेंदर कुमार, स्व...