कटिहार, सितम्बर 3 -- प्राणपुर, संवाद सूत्र। प्राणपुर पुलिस ने मंगलवार की शाम को कटिहार प्राणपुर एनएच 81 सड़क कमल चौक के पास गुप्त सूचना के आधार पर पश्चिम बंगाल से काफी मात्रा में विदेशी शराब आने की सूचना पर पुलिस अवर निरीक्षक पुष्पेंद्र कुमार के नेतृत्व में टीम गठित कर वाहन चेकिंग लगवाया। एक घंटा बाद पश्चिम बंगाल की ओर से सूचना के अनुरूप फोर व्हीलर वाहन को देख पुलिस ने रोक कर जांच पड़ताल किया तो वाहन से 214 लीटर 14 एम एल विदेशी शराब बरामद किया गया तथा दो शराब तस्कर को गिरफ्तार कर थाना लाया। घटना के संबंध में थाना अध्यक्ष रंजीत कुमार महतो ने बताया कि गुप्त सूचना मिलने पर तत्परता के साथ पुलिस टीम गठित कर वाहन चेकिंग के माध्यम से कमल चौक पर पश्चिम बंगाल की ओर से आ रही सूचना के अनुरूप फोर व्हीलर गाड़ी को रोककर तलाशी ली गई तो 214 लीटर 14 एमएल ...