भभुआ, नवम्बर 21 -- (पेज तीन) चांद। स्थानीय थाने की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर पाढ़ी पुल के पास से शराब के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनकी बाइक भी अपने कब्जे में लिया है। गिरफ्तार लोगों में चांद थाना क्षेत्र के परसियां निवासी अजय पासवान का 18 वर्षीय पुत्र पवन कुमार व चैनपुर थाना क्षेत्र के नंदना गांव निवासी पोतन पासवान का पुत्र संदीप पासवान शामिल हैं। वह यूपी से शराब लेकर आ रहे थे। दोनों पर केस हुआ है। चैनपुर पुलिस ने तीन वारंटियों को पकड़ा चैनपुर। स्थानीय थाने की पुलिस ने खरीगांवा से तीन वारंटियों को पकड़ा है। प्रभारी थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि पकड़े गए लोगों में खरिगांव गांव निवासी लक्ष्मण राम के पुत्र नितिन राम, मुन्नू राम एवं महावीर राम के पुत्र लाला राम शामिल हैं। उन्होंने बताया कि तीनों के खिलाफ न्यायालय से ...