छपरा, मई 22 -- छपरा। दो शराब कारोबारियों का ऑडियो व वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें शराब कारोबारी एक दूसरे से शराब के बारे में वार्ता कर रहे हैं। हांलाकि हिन्दुस्तान वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता। वीडियो में कहा जा रहा है कि दूसरे शराब करबारी के पिकअप को पकड़वा दो। अगर हम जेल गए तो तुम को भी जेल भेजेंगे। कई बार फंसाएंगे। हांलाकि अभी यह पुष्टि नहीं हुई है कि वीडियो सारण का है या किसी अन्य जिले का है। सोनपुर मंडल में पर्यावरण संरक्षण के प्रति किया गया जागरूक 25 सोनपुर रेल मंडल में पर्यावरण संरक्षण व प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने की अधिकारियों को शपथ दिलाते डीआरएम सोनपुर । संवाद सूत्र सोनपुर मंडल में विश्व पर्यावरण दिवस पूरे उत्साह और जागरूकता के साथ मनाया जा रहा है। आगामी 05 जून तक चलने वाले इस विशेष अभियान का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण ...