बाराबंकी, सितम्बर 8 -- हैदरगढ़। साइबर अपराधियों ने रविवार को कस्बा हैदरगढ़ के दो व्यापारियों के व्हाट्सएप हैक कर लिए। पीड़ित जब तक कुछ समझ पाते उनके व्हाट्सएप से कई लोगों को अश्लील फोटो व वीडियो दूसरे के मोबाइल पर भेज दिये गए। परेशान व्यापारियों ने थाने पहुंच कर मामले की शिकायत की है। कस्बा के व्यावसाई उज्ज्वल अग्रवाल के मोबाइल पर रविवार दोपहर पौने 12 बजे एक लिंक आने के साथ ही कई अश्लील फोटो भी आ गए। जब तक वह कुछ समझ पाते उनके मोबाइल से कई लोगों को यह लिंक व फोटो सेंड हो गए। उज्ज्वल ने तुरंत यह बात अपने पिता को बताई। पिता की सलाह पर युवक अपने मोबाइल हैक होने की सूचना भेजनी चाही तो मोबाइल स्विच आफ हो गया। थोड़ी देर बाद स्विच आन हुआ तो फिर हैक होने की सूचना सेंड करना चाहा। लेकिन मोबाइल पुन: स्विच आफ हो गया। घबराए युवक ने सामाजिक कार्यकर्ता राम ...