गिरडीह, मई 12 -- भरकट्टा, प्रतिनिधि। भरकट्टा ओपी क्षेत्र के सिरमाडीह निवासी राजेश कुमार साव ने दो लोगों पर बाइक, नकदी व जरुरी कागजात छीन लेने का आरोप लगाया है। इस संबंध में पीड़ित राजेश कुमार साव ने बताया कि वह अपने पैतृक गांव सिरमाडीह से करीब 5:15 बजे सुबह भरकट्टा बाजार आ रहा था। उसी बीच हाई स्कूल भरकट्टा के पीछे ग्राम रामनगर मुख्य मार्ग पर चुरामन साव उर्फ फूदन साव, प्रेमचंद साव जो जितकुंडी बिरनी थाना क्षेत्र का रहनेवाला है, ने मेरे साथ मारपीट करने लगा और बोला कि तुम एक लाख रुपए दो नहीं तो जान मार कर फेंक देंगे। जब मेरे द्वारा इसका विरोध किया गया तो दोनों मारपीट कर मेरी बाइक होंडा ड्रीम न्यू JH11L 2048 छीन कर भाग गया। बताया कि बाइक के डिक्की में नकदी 45 हजार रुपए समेत 4 एटीएम कार्ड, चार पहिया वाहन JH 117 5165 का R.C. बुक, पेन कार्ड, एक बै...