बरेली, दिसम्बर 21 -- साइबर ठगों ने दो व्यक्तियों के खाते से दो लाख से ज्यादा की रकम उड़ा ली। दोनों मामलों में थाना प्रेमनगर में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। प्रेमनगर के गुद्दड़ बाग निवासी स्कूल वैन ड्राइवर गुरमीत सिंह के खाते से 16 नवंबर की रात यूपीआई के जरिये उनके खाते से एक लाख चार हजार 138 रुपये ट्रांसफर कर लिए गए। यह रकम 16 बार में ट्रांसफर की गई। उन्होंने बैंक और साइबर सेल में शिकायत के बाद थाना प्रेमनगर में रिपोर्ट दर्ज कराई है। दूसरी रिपोर्ट जनकपुरी के विपिन कुमार ने दर्ज कराई है। आरोप है कि छह नवंबर को उनके मोबाइल पर क्रेडिट कार्ड लाइफ टाइम कराने के लिए कॉल आया और खाते से 99 हजार 999 रुपये उड़ा लिए। साइबर हेल्पलाइन पर शिकायत के बाद उन्होंने भी रिपोर्ट दर्ज कराई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्...