कटिहार, अक्टूबर 5 -- कटिहार, एक संवाददाता सदर अस्पताल में एक पुरूष और एक महिला वृद्ध रोगियों की मौत इलाज के क्रम में शनिवार को हो गई। सूचना पर नगर पुलिस ने दोनों शव को र्कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के बाद पहचान के लिए पोस्टमार्टम हाउस में रख दिया है।नगर थाना के दारोगा कौशल कुमार ने बताया कि अस्पताल द्वारा बताया गया है कि दोनों रोगियों को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था। मगर इलाज के क्रम में मौत हो गई । मृतकों की पहचान नहीं हो पायी है। इधर सहायक थाना क्षेत्र से भी दो मृतकों के शव का पोस्टमार्टम कराया गया। हालांकि इन दोनों शव को शुक्रवार को ही बरामद किया गया था। दोनों शव की पहचान नहीं हो पायी है। सहायक थानाध्यक्ष आनंद कुमार ने बताया कि रेल पटरी से जख्मी हालत में एक युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इलाज के क्रम में शुक...