मुरादाबाद, नवम्बर 19 -- थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत हमीरपुर निवासी विवाहित अरमाना की शादी टांडा जिला रामपुर में हुई थी। महिला का आरोप है कि ससुराल पक्ष के लोग विवाहिता के साथ मारपीट और दहेज की मांग कर रहे हैं। पिछले दिनों मारपीट कर घर से निकाल दिया। महिला की तहरीर पर पुलिस ने आस मोहम्मद, कलाम, अयान, बाबू, अफरोज, कलुआ और खातून के खिलाफ दहेज संबंधित संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। दूसरी ओर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेश पर भोजपुर नगर पंचायत के मोहल्ला बगिया वाला निवासी शमा परवीन ने भी दहेज की मांग को लेकर मुकदमा दर्ज करने के लिए प्रार्थना पत्र दिया था। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेश पर भोजपुर पुलिस ने मुस्तकीम, मोबिन, रहमान और सास नामालूम निवासी टांडा जिला रामपुर के खिलाफ दहेज से संबंधित संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज करके मामले की जांच उप...