मैनपुरी, नवम्बर 28 -- कुरावली। मिशन शक्ति फेज 5 के तहत थाना परिसर में बने केंद्र पर विवादों को शांत किया जा रहा है। शुक्रवार को पुलिस टीम ने दो अलग-अलग मामलों में कांउसलिंग कर पारिवारिक विवाद को सुलझाने का कार्य किया। अभियान की नगर में प्रशंसा की जा रही है। छोटी नगरिया निवासी सन्नी पुत्र नरेश ने केंद्र में शिकायत की थी। बताया था कि उसकी बहन सेजल ने बीते 19 नवंबर को को प्रियांशु पुत्र राजेश निवासी देवीनगर से कोर्ट मैरिज कर ली थी। जिस पर घरवालों ने नाराजगी जताई थी। शुक्रवार को टीम ने दोनों पक्षों को बुलाकर काउंसलिंग की। समझाने पर सेजल अपनी मां व भाई के साथ घर लौट आई। मामले में आवेदक ने आगे कोई कार्रवाई न करने की बात कही। दूसरे मामले में नीलम पत्नी चंद्रशेखर निवासी ग्राम सिरसा ने पति द्वारा गाली-गलौज व मारपीट की शिकायत की थी। टीम ने पति से स...