पटना, सितम्बर 28 -- जयप्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर रविवार को दो विमानों के डायवर्ट होने और 14 के विलंब से आने के कारण यात्रियों ने हंगामा किया। एयरपोर्ट अधिकारियों और सीआईएसएफ के जवानों के समझाने-बुझाने के बाद यात्री शांत हुए। जानकारी के अनुसार रविवार को पटना एयरपोर्ट पर वीवीआईपी मूवमेंट से विमान परिचालन सेवा प्रभावित हुआ। इंडिगो की दिल्ली-पटना फ्लाइट संख्या 6ई2769 सुबह 9:50 बजे पटना आने वाली थी, लेकिन रनवे पर जगह नहीं रहने के कारण उसे बनारस डायवर्ट कर दिया गया। इस विमान में पटना के लगभग 140 यात्री सवार थे। दिल्ली-पटना फ्लाइट संख्या एआई 407 शाम 15:30 बजे पटना हवाई अड्डे पर उतरने वाली थी, लेकिन अचानक विमान को वाराणसी डायवर्ट कर दिया गया। इस विमान में भी 120 से अधिक यात्री मौजूद थे। इसके अलावा दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरू से आने व...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.