हजारीबाग, मार्च 20 -- हजारीबाग जिला प्रतिनिधि शहर में दो विभिन्न घटनाओं में दो लोगो ने फांसी लगाकर आत्महत्या की है। पहली घटना लोहसिंघना थाना क्षेत्र के नूरा की है। जहां एक युवक बादल कुमार ने फांसी लगा ली। इस संबंध में पुलिस ने यूडी केस दर्ज कर लिया है। बताया गया है कि बादल कल्लू चौक स्थित अपने नानी के घर में ही रहता था। उसके परिजनों ने बताया कि वह नशेड़ी था। दूसरी घटना कोर्रा थाना क्षेत्र की है। जहां लॉज में रहकर डिफेंस की तैयारी कर रहा युवक ने फांसी लगा ली है। मृतक की पहचान टंडवा के तेलियाडीह निवासी श्रवण कुमार के रूप में हुई है। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया है। मृतक श्रवण के भाई करण कुमार ने बताया कि उसका भाई डिफेंस की तैयारी कर रहा था औ...