गोरखपुर, अक्टूबर 31 -- गोरखपुर, निज संवाददाता। गोरखपुर-वाराणसी हाईवे पर शहर से करीब 13 किमी दूर सेवईं-बाजार से भौवापार स्थित मुंजेश्वर नाथ शिव मंदिर तक सड़क चौड़ीकरण का कार्य ठप हो गया है। सड़क की चौड़ाई 5.5 मीटर करने का प्रोजेक्ट स्वीकृत हुआ है, जिसमें अतिक्रमण बाधा बन गई है। राजस्व विभाग और लोक निर्माण विभाग के बीच समन्वय के अभाव में सड़क अटकी है, जबकि स्थानीय लोग स्वीकृत चौड़ाई में सड़क बनाने की मांग कर रहे हैं। गोरखपुर वाराणसी हाईवे से प्राचीन शिव मंदिर तक 1300 मीटर लंबाई में सड़क स्वीकृत हुई है। इस मामले में लेखपाल नामवर तिवारी ने नक्शा के अनुसार सीमांकन किया तो लोक निर्माण विभाग के जेई आरएन यादव मौजूद नहीं थे। उसके बाद लेखपाल और जेई ने सड़क चौड़ीकरण में आ रही समस्या के समाधान के लिए एक साथ सीमांकन और निरीक्षण नहीं किया। स्थानीय लोगो...