गुड़गांव, जनवरी 28 -- गुरुग्राम। गांव बेगमपुर खटोल के लोग बीते तीन साल से दो विभागों के अधिकारियों की लापरवाही से सीवर जाम की समस्या से जूझ रहे हैं। दो विभागों के इस फेर में लोगों की समस्या का स्थायी समाधान नहीं हो रहा है। अब नगर निगम अधिकारी जीएमडीए के एसटीपी में मोटर नहीं चलने के कारण गांव में सीवर का पानी भरने की बात कर रहे हैं तो वहीं जीएमडी अधिकारियों का कहना है कि निगम की सीवर लाइन में गंदगी भरी हुई और जो सीवर लाइन गांव में डाली हुई है उसका लेवल भी ठीक नहीं है। इस कारण गांव में सीवर का पानी भरता है। दोनों विभागों के अधिकारियों की इस लापरवाही के कारण स्थानीय लोगों व स्कूली बच्चों को तमाम परेशानियों से जूझना पड़ रहा है। बता दें कि बेगमपुर खटोला गांव में बीते तीन साल से सीवर का पानी गांव की मुख्य सड़क पर भर रहा है। यहां इसी सड़क पर एक ...