बांका, दिसम्बर 21 -- अमरपुर (बांका), निज संवाददाता| अमरपुर शहर में वर्षों पूर्व बनी एक सड़क पिछले कई महीनों से दो विभागों के पेंच में फंस गई है जिससे इसका निर्माण कार्य शुरू नहीं हो सका है। शहर के गोला चौक से पुरानी चौक तक दशकों पूर्व सड़क बनाई गई थी। उस समय बनी सड़क काफी नीचे थी जिससे आए दिन सड़क पर पानी जमा हो जाता था तथा लोगों को आवागमन में परेशानी होती थी। धीरे-धीरे यह सड़क टूटने लगी आज स्थिति यह है कि यह पूरी तरह जर्जर हो चुका है। स्थानीय लोगों ने बताया कि इस सड़क की मरम्मती नहीं होने से ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले लोगों के अलावा शहर के लोगों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इधर सूत्रों ने बताया कि इस सड़क के निर्माण के लिए नगर पंचायत एवं ग्रामीण कार्य विभाग ने टेंडर निकाला। दोनों विभाग का टेंडर फाइनल हो गया। लेकिन इस बीच र...