हल्द्वानी, जुलाई 8 -- हल्द्वानी। दो विभागों की लड़ाई की वजह से मोतीनगर स्थित मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल का संचालन शुरू नहीं हो पा रहा है। अस्पताल की बिल्डिंग तैयार होने के बाद भी सिर्फ एक बिजली कनेक्शन नहीं होने की वजह से स्वास्थ्य विभाग को हैंडओवर नहीं हो पा रही है। इसके लिए स्वास्थ्य और जल निगम एक-दूसरे को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं। इसका नुकसान हल्द्वानी के साथ ही पूरे कुमाऊं के मरीजों को उठाना पड़ रहा है। पीजीआई चंडीगढ़ और लखनऊ के तर्ज पर मोतीनगर में बनाया जा रहे 200 बेड के मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल का भवन मार्च से ही पूरी तरह तैयार है। भवन तक 11 हजार केवी की लाइन से बिजली पहुंचाने के लिए ऊर्जा निगम ने लाइन और ट्रांसफार्मर भी लगाया है। इसके बाद बीते फरवरी माह में स्वास्थ्य विभाग को कनेक्शन के लिए 8.70 लाख रुपये सिक्योरिटी जमा करने को ऊर्जा न...