बलरामपुर, जून 18 -- डीआईओएस ने एमपीपी स्कूल के खेल मैदान में सागौन के पेड़ काटे जाने पर जताई नाराजगी बलरामपुर, संवाददाता। सदर विकासखंड में संचालित एमपीपी इंटर कॉलेज के गाटा संख्या-2350 में लगे करीब एक सैकड़ा सागौन पेड़ बिना स्वामित्व एवं बिना पैमाइश कराए नपाप अधिशासी अधिकारी पर अवैधानिक तरीके से कटाने का आरोप माध्यमिक शिक्षाधिकारी ने लगाया है। विद्यालय प्रधानाचार्य से जानकारी मिलने पर जिला विद्यालय निरीक्षक मृदुला आनंद ने लीगल नोटिस के साथ जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक से मिलकर विधिक कार्रवाई करते हुए प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की है। मामला माध्यमिक शिक्षा विभाग से संचालित एमपीपी इंटर कॉलेज के जमीन पर लगे हुए सागौन पेड़ से जुड़ा हुआ है। विद्यालय प्रधानाचार्य ने जिला विद्यालय निरीक्षक को अवगत कराया है कि गाटा संख्या-2350 कृषि फार्म एवं खेल का म...