हरदोई, जनवरी 30 -- हरदोई, संवाददाता राष्ट्रीय राजमार्ग 731 लखनऊ पलिया के निर्माण का कार्य एक लाख से अधिक ग्रामीणों के लिए बवालेजान बन गया है। उनका कहना है कि कार्यदायी संस्था के ओवरलोड डंपरों ने ग्रामीण सड़कों का हाल बेहाल कर दिया है। जर्जर सड़कें परेशानी का कारण बन गई हैं। एनएचएआई और पीडब्ल्यूडी की खींचतान में मरम्मत नहीं हो पा रही है। कछौना गौसगंज संपर्क मार्ग, पलिया लखनऊ मार्ग से पूरा संपर्क मार्ग, लोनहारा से नैरा मल्हपुर मार्ग, एसजीएमएम मार्ग से हेवली संपर्क मार्ग, हथौड़ा से लोनहरा, बालामऊ रेलवे फीडर से गाजू, पलिया लखनऊ मार्ग से मतुआ, पलिया लखनऊ मार्ग से कमालपुर, पलिया लखनऊ मार्ग से हरदेवनखेडा, कीरतपुर, जसवंतपुर, सेमरा कला, समसापुर व महरी, सुन्नी बाया बघौडा, संडीला गौसगंज मार्ग से कुतुबपुर पाल्हाराय संपर्क मार्ग, सुब्बापुर संपर्क मार्ग प...