कोडरमा, मई 20 -- जयनगर, निज प्रतिनिधि। केटीपीएस में 800-800 मेगावाट की दो यूनिट निर्माण कार्य में बालू सप्लाई को लेकर बरही विधायक मनोज यादव और बरकट्ठा विधायक अमित कुमार यादव के समर्थकों के बीच हुए विवाद मामले में सोमवार को जयनगर थाने अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज हुई है। एक पक्ष से मनितोष यादव ( बरही) निवासी ने जयनगर थाना में आवेदन देकर उमेश यादव (हड़ाही), सुभाष यादव (चरकी पहरी), अरुण यादव (हड़ाही), सुरेश यादव सिंगारडीह, मुखिया संजय साव (कंदरापड़ी), सुखदेव यादव, अजय शर्मा, राजेश यादव सभी चरकीपहरी ,मनोज यादव, शशिकांत कुमार, मनोज साव (चमगुदो खुर्द),बसंत यादव (मनझगवा) सहित अज्ञात 15 से 20 लोगों को आरोपी बनाते हुए मारपीट, रुपए छीनने और गाड़ी का शीशा फोड़ने का आरोप लगाया है। वहीं दूसरे पक्ष से अरुण यादव पिता मुंशी यादव (चरकी पहरी) ने जयनगर थाना में आ...