एटा, जुलाई 15 -- जलेसर के व्यापारियों ने मंगलवार को अपनी परेशानी बताने के लिए दो विधायकों के संग पहुंचकर डीएम को परेशानी बताने के बाद मुख्यमंत्री के नाम डीएम को ज्ञापन दिया। मंगलवार की दोपहर को जलेसर के करीब दो दर्जन से अधिक घुंघरू घंटी कारोबारी एटा पहुंच गए। इनके साथ विधायक सदर विपिन वर्मा डेविड, जलेसर विधायक संजीव दिवाकर के साथ व्यापारी नेता भी पहुंच गए। जलेसर के व्यापारियों अपनी स्थिति बताते कहा कि आए दिन सर्वे के नाम पर व्यापारियों के अलावा छोटे-छोटे भट्ठी संचालकों को परेशान किया जा रहा है। आरोप लगाया कि जबरन धमकाने का आरोप लगाया है। सरकार ने जलेसर के प्रमुख उद्योग को ओपीओडी में लाकर उद्योग को बढ़ावा देने का प्रयास किया गया है। सरकार ने अभी तक समस्याओं का कोई समाधान नहीं किया गया है। इससे नगर में घुंघरू-घंटा उद्योग बुरी तरह से चरमरा ग...