गिरडीह, अगस्त 6 -- बगोदर, प्रतिनिधि। दो विधानसभा व दो लोकसभा क्षेत्र के गांवों को जोड़नेवाली दोनों सड़कें बदहाल है। इससे स्थानीय ग्रामीणों में स्थानीय जन प्रतिनिधियों के प्रति रोष है। ग्रामीणों के द्वारा दोनों सड़कों के निर्माण किये जाने की मांग की जा रही है। दोनों सड़कें इस तरह से बदहाल है कि उन सड़कों पर चलना खतरे को निमंत्रण देने के समान है। बदहाल सड़कों की यह दास्तां अलपीटो-हेठली बोदरा भाया मायापुर एवं उपरैली बोदरा-हेठली बोदरा भाया बरांय की है। दोनों सड़कें दो विधानसभा मांडू एवं बगोदर और कोडरमा एवं हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के गांवों को आपस में जोड़ती है। अलपीटो-हेठली बोदरा भाया मायापुर की सड़क नहर के ऊपर से गुजरी है। इस सड़क का आधा हिस्सा बगोदर तो आधा हिस्सा मांडू विधानसभा एवं कोडरमा और हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र में पड़ता है। दूसरी सड़क ...