बाराबंकी, जुलाई 9 -- त्रिवेदीगंज। लोनीकटरा थाना क्षेत्र में सोमवार की रात संविलियन विद्यालय गौरवा उस्मानपुर व उच्च प्राथमिक विद्यालय अखैय्यापुर से तीन बैटरी, स्मार्ट बोर्ड का कैमरा और दो गैस सिलेंडर व सामान चोर उठा ले गए। संविलियन विद्यालय गौरवा उस्मानपुर के सभी कमरों का ताला तोड़कर विद्यालय में लगे इनवर्टर की बैटरी और अन्य सामान चोर उठा ले गये। मंगलवार की सुबह अध्यापक स्कूल पहुंचे तो चोरी की जानकारी हुई। तहरीर मिलने पर पुलिस ने जांच शुरू की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...