रामपुर, दिसम्बर 8 -- यूपी बोर्ड परीक्षा की तैयारी तेजी के साथ चल रही है। फिलहाल केंद्रों के निर्धारण की प्रक्रिया चल रही है। इसी बीच बोर्ड ने कक्ष निरीक्षकों की ड्यूटी के लिए शिक्षकों का विवरण वेबसाइट पर अपलोड करने के निर्देश भी जारी किए हैं। जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. अंजलि अग्रवाल ने बताया कि वर्ष 2026 की हाईस्कूल/इंटर परीक्षा मेंकेंद्र व्यवस्थापकों, बाह्य केंद्र व्यवस्थापकों, कक्ष निरीक्षकों, प्रयोगात्मक परीक्षा व मूल्यांकन कार्य के लिए परीक्षकों की नियुक्ति की जानी है। समस्त माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों एवं प्रधानाचार्यों का डेटा परिषद के पोर्टल पर अपलोड/अपडेट कराया जाना है। बताया कि जिस विषय के अध्यापन के लिए शिक्षक की नियुक्ति की गई है, उसका विवरण भी देना होगा। इस कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए। किसी भी शिक...