बांका, अगस्त 21 -- बेलहर(बांका), निज प्रतिनिधि। निगरानी अन्वेषण ब्यूरो पटना के पुलिस निरीक्षक लाल मुहम्मद ने प्रखंड क्षेत्र के आदर्श प्राथमिक विद्यालय खुटहरी की शिक्षिका अनिता कुमारी और सुराही प्राथमिक विद्यालय की शिक्षिका स्वेता कुमारी के खिलाफ थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। अनिता कुमारी पर वर्ष 2003 में मैट्रिक के फर्जी अंक प्रमाण पत्र को असली बताकर पंचायत शिक्षिका के पद पर नियोजित होने का लाभ लेने और स्वेता कुमारी पर वर्ष 2010 में फर्जी अनुभव प्रमाण पत्र को असली बताकर शिक्षिका के पद पर नियोजित होने का लाभ लेने का आरोप लगाकर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। प्राथमिकी में कहा गया है जांच के उपरांत सामने आए तथ्य और प्रमाण के अनुसार दोनों शिक्षिकाओं ने फर्जी प्रमाण पत्र को असली के रूप में प्रयोग कर अज्ञात व्यक्तियों के साथ मिलकर धोखाधड़ी और आप...