प्रयागराज, दिसम्बर 16 -- ग्राम पंचायतों में हो रहे विकास कार्यों की फीडिंग में भी बड़ा खेल शुरू हो चुका है। एक दो महीने नहीं, बल्कि दो-दो वित्तीय वर्ष बीत जाने के बाद भी काम की फीडिंग नहीं की जा रही है। इससे प्रधान परेशान हैं। ताजा मामला शृंग्वेरपुर धाम के गरियावां ग्राम पंचायत का है। जहां के प्रधान ने एमएलसी को पत्र लिखकर बीडीओ पर गंभीर आरोप लगाए। प्रधान विद्या देवी ने एमएलसी सुरेंद्र चौधरी को भेजे पत्र में कहा है कि वर्ष 2023-24 और 2024-25 में कराए गए विकास कार्यों की फीडिंग ऑपरेटर नहीं कर रहे हैं। जबकि इस दौरान उन्होंने शौकत के घर से सीसी रोड और पक्की सड़क से शकील के घर तक सड़क निर्माण पर 50 लाख रुपये का काम कराया था। इन कार्यों की फीडिंग न हो पाने के कारण भुगतान नहीं हो पा रहा है, जिससे दूसरे विकास कार्य प्रभावित हो रहे हैं। उनका कहना...