बुलंदशहर, जुलाई 11 -- जहांगीराबाद पुलिस ने चेकिंग के दौरान चांदोक दोराहे से दो शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से एक चोरी की अपाचे मोटरसाइकिल और दो तमंचे व दो जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रामफल सिंह ने बताया गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान कालू यादव उर्फ वीरभान पुत्र राजवीर निवासी ग्राम नंगला जुला, थाना कुरावली, जनपद मैनपुरी और महाराज सिंह पुत्र मोहनलाल निवासी ग्राम किनावा, थाना ढोलना, जनपद कासगंज के रूप में हुई है। पूछताछ में दोनों ने मोटरसाइकिल को गाजियाबाद के थाना कविनगर क्षेत्र के औद्योगिक क्षेत्र से 15 सितंबर 2024 को चोरी करना स्वीकार किया है। आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करते हुए उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है। गिरफ्तार अभियुक्त कालू यादव उर्फ वीरभान के खिलाफ मैनपुरी, एटा, ...