गिरडीह, फरवरी 13 -- डुमरी, प्रतिनिधि। डुमरी थाना क्षेत्र के डुमरी-गिरिडीह पथ पर केबी रोड मोड़ के समीप बुधवार को शराब लदा एक ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। जेएच 07एल 8156 नंबर के ट्रक पलटने से पहले उसी दिशा में जा रहे गिट्टी लदा एक ट्रैक्टर एवं ईख की शरबत बेच रहे टेम्पू जेएच 10बीएच 9247 में जोरदार टक्कर मार दी थी। शराब लदे ट्रक ने उक्त दोनों वाहनों में इतनी जोरदार टक्कर मारी कि ट्रैक्टर का डाला पलट गया और गिट्टी सड़क पर बिखर गया। साथ ही इंजन दूसरी दिशा में घूम गया। वहीं ईख का शरबत बेच रहा टेम्पू रोड किनारे गड्ढे में गिरते गिरते बचा। इस घटना में ट्रैक्टर चालक जीतपुर निवासी राजू कोल्ह, ट्रैक्टर में बैठे खुद्दीसार निवासी गणेश वर्मा और संगीता कुमारी घायल हो गयी। सभी घायलों का प्राथमिक इलाज रेफरल अस्पताल में करने के पश्चात गंभीर रूप से घायल गणेश...