धनबाद, दिसम्बर 29 -- सिजुआ, प्रतिनिधि। कतरास-धनबाद मुख्य मार्ग के नया मोड़ के समीप शनिवार की देर रात दो वाहनों में आमने-सामने की टक्कर हो गई, जिसमें एक महिला घायल हो गई। घायल महिला का इलाज कतरास के एक निजी नर्सिंग होम में चलने की बात बताई जा रही है। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची जोगता पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त कर थाना ले आई और जांच-पड़ताल में जुट गई है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि स्कॉर्पियो संख्या जेएच 10 बीपी 2480 धनबाद से न्या मोड़ की ओर आ रही थी, जबकि टाटा टियागो वाहन संख्या जेएच 10 डीजी 0356 कतरास से धनबाद की ओर जा रही थी। इसी क्रम में नया मोड़ के समीप दोनों वाहनों में आमने-सामने की टक्कर हो गई, जिससे दोनों वाहनों का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। हालांकि घटना के बाद स्कॉर्पियो मौके से फरार हो गया था, जिसे बाद में पुल...