जमुई, नवम्बर 20 -- चकाई । निज प्रतिनिधि चकाई थाना क्षेत्र के दो गांवों के वाहन के आपस में टकराने के बाद हुए विवाद में दोनों वाहन पक्ष में हिंसक झड़प हुई। इस हिंसक झड़प में जमकर हॉकी स्टीक एवं रॉड चले। इस मारपीट में कई लोग घायल हुए हैं। जिसमें एक पक्ष के वाहन मालिक मो अफताब गंभीर रूप से जख्मी हो गया। परिजनों द्वारा उसे इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से प्रारंभिक इलाज के बाद चिकित्सक ने उसे गंभीर हालत में देवघर के लिए रेफर कर दिया। जख्मी वाहन मालिक के परिजनों ने बताया कि देवघर से भी चिकित्सक द्वारा उसके गंभीर स्थिति को देखते हुए पटना के लिए रेफर कर दिया। इस मामले को लेकर दोनों पक्ष द्वारा एक दूसरे पर मारपीट ,लूटपाट सहित अन्य आरोप लगाते हुए चकाई थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। जानकारी के अनुसार दोनों वाहन देवघर से चका...