लखीसराय, जून 17 -- बड़हिया । एक संवाददाता प्रखंड क्षेत्र स्थित प्रतापपुर ग्रामीण बैंक के समीप एनएच 80 पर सोमवार को हुए सड़क दुर्घटना में एक कार पर सवार परिवार के लोग आंशिक रूप से जख्मी हो गए। जिसे इलाज के लिए समीप के निजी क्लिनिक ले जाया गया। जिसकी पहचान समस्तीपुर जिला के शिवाजी नगर थानाक्षेत्र स्थित गंगाराही हथौरी निवासी रामकलेवर मंडल (62), सिकिल देवी (56), अरुणा देवी (52), सविता कुमारी (32), प्रियांशी कुमारी (13) और हर्ष कुमार (9) के रूप में हुई। जानकारी अनुसार एक स्कॉर्पियो गाड़ी बीआर01एफवाई 5288 बड़हिया के रास्ते औंटा मोकामा से चलकर लखीसराय की ओर जा रहा था। जबकि दूसरी नेक्सोंन कार बीआर07बीई 8575 पर सवार परिवार देवघर से मुंडन संस्कार कराकर सिमरिया की यात्रा पर थे। प्रतापपुर में ग्रामीण बैंक के समीप दोनों की आमने सामने की टक्कर हो गई। जिस...