बेगुसराय, जून 14 -- बेगूसराय, निज प्रतिनिधि। लाखो थाना क्षेत्र के पनसल्ला गांव के समीप एनएच-31 पर शनिवार की अहले सुबह ट्रक व पिकअप के बीच सीधी टक्कर हो गयी। इसमें केबिन में फंसने के कारण पिकअप चालक की मौत हो गयी। मृतक समस्तीपुर जिले के एनएच बंगरा थाना क्षेत्र के ताजपुर मुर्गीयाचक गांव निवासी मो. समसुल का 55 वर्षीय पुत्र मो. नौशाद था। इस घटना में पिकअप के परखच्चे उड़ गये। मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने केबिन में फंसे चालक के शव को काफी मशक्क्त के बाद बाहर निकाला। उसके बाद शव को कब्जे में लेकर सदर अस्पताल पहुंचा। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया। पिकअप में चालक के फंसे होने व मौत की खबर मिलते ही देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। स्थानीय लोगों के द्वारा शव निकाल...