बिहारशरीफ, दिसम्बर 3 -- दीपनगर थाना क्षेत्र के एनएच 20 पर हुआ भीषण हादसा दोनों वाहनों के बीच आमने-सामने की हुई टक्कर, पांच जख्मी फोटो : दीपनगर हादसा-दीपनगर थाना क्षेत्र के विजवनपर गांव के पास जलती कार। बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। दीपनगर थाना क्षेत्र के एनएच 20 पर विजवनपर गांव स्थित ओवरब्रिज के पास बुधवार की शाम दो वाहनों के बीच जबर्दस्त टक्कर हो गयी। हादसे के बाद कार में आग लग गयी। कार धू-धू कर जलने लगी। हादसे में एक की मौत हो गयी है। पांच लोग गंभीर रूप से जख्मी हैं। उन्हें इलाज के लिए पावापुरी मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतक की अभी पहचान नहीं हो पायी है। स्थानीय लोगों की माने तो नवादा की ओर जा रही स्कॉर्पियो और बिहारशरीफ की ओर आ रही कार में जबर्दस्त टक्कर हो गयी। टक्कर लगते ही कार में कार में आग लग गयी। हादसे में एक की ...