गोपालगंज, जून 1 -- जिले मांझागढ़ थाने के दानापुर बाजार के समीप एनएच 27 पर शनिवार को हुई थी सड़क दुर्घटना एनएच किनारे खड़े ट्रक में ट्रेलर ने मारी टक्कर, रविवार को गोरखपुर में हुई ट्रेलर चालक की मौत गोपालगंज, हमारे संवाददाता। जिले मांझागढ़ थाने के दानापुर बाजार के समीप एनएच 27 पर शनिवार को ट्रेलर व ट्रक के बीच हुई जोरदार टक्कर में घायल ट्रेलर चालक की इलाज के दौरान मौत हो गई। मौत के बाद पुलिस ने चालक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। मृत चालक यूपी के फिरोजाबाद जिले महावीर नगर निवासी हरि सिंह का 34 वर्षीय पुत्र राकेश यादव था। शव के पोस्टमॉर्टम के बाद पुलिस शव को परिजनों को सौंप दिया। बता दें कि शनिवार की दोपहर तकनीकी खराबी के कारण एनएच किनारे ही एक ट्रक खड़ा था। इस दौरान तेज गति से आ रहे ट्रेलर ने उसमें जोरदार टक...